भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शीत-गीत / सुरेन्द्र सुकुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिहर गए गाँव शहर
काँपतीं दिशाएँ
आवारा घूम रहीं
शीत कन्याएँ

बेखटके छेड़ रही
चुलबुली हवा
चुटकी भर धूप ही
दर्द की दवा
पीपल के पातों के
दाँत किटकिटाएँ

शीत कन्याएँ

आलपिनें चुभो रही
नटखटिया साँझ
किरन किरन सूरज की
लगती है बाँझ
पोरों पे महीनों को
गिनती इच्छाएँ

शीत कन्याएँ