भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँझ / नामवर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँझ
समाधियाँ काली सफ़ेद
मिटे - मिटे लेख का बाँचना - घूमना ।
बेतरतीब उगे हुए
जंगली घास के फूल का सूँघना - टूँगना ।

और अचानक
देखना एक का दूसरे को
फिर मौन में डूबना ।

गन्ध लदे सुनसान पै दूर
किसी पिक का, बस, कूकना - कूकना ।