भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ पकड़ना / ज्योति शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिसने हाथ पकड़ने की बात की
उसने मौक़ा लगते ही हाथ मोड़ दिया
जिसने कहा था
हम तेरी लिए लड़ रहे है बहन
वह मेरा सिर फोड़कर मुझे कुचलकर
आगे बढ़ गये
जिन्होंने कहा था तेरा साथ खड़े है
वे मुझे आड़ा करके सिरहाने खड़े होकर
मेरे मरने का इंतज़ार करने लगे
बात यह है कि आइडियोलॉजी एक चूल्हा है
जिसपर सभी अपनी अपनी रोटियाँ सेंक रहे है
फेमस हो रहे है महफ़िल महफ़िल सजकर
बैठते है बातें बनाते है दर्शकों को लुभाते है
असल में आइडियोलॉजी एक लट्ठ है
जिससे लोग लोगों के माथे फोड़ रहे है
आइडियोलॉजी आइडियोलॉजी करते हुए
घर तोड़ रहे है।