भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

'टॉमस एटकिन्स' के लिए / रुडयार्ड किपलिंग / तरुण त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 16 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुडयार्ड किपलिंग |अनुवादक=तरुण त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

('बैरेक-रूम बैलेड्स' संग्रह की पहली कविता)

मैंने तुम्हारे लिए लिखा है एक गीत,
हाँ हो सकता है यह सत् या असत्,
पर बस तुम्हीं बता सकते हो मुझे अगर ये सच है.
मैंने कोशिश की है व्यक्त करने की
तुम्हारे सुख और तुम्हारे दर्द दोनों ही,
और यहाँ है, टॉमस<ref>'टॉमस/टॉमी एटकिन्स'= अंग्रेज़ सैनिकों के लिए प्रयोग किया जाने वाला एक आम उपनाम</ref>, मेरा सर्वाधिक आदरभाव तुम्हारे लिए!

हाँ निश्चय ही आयेगा एक दिन
जब वे देंगे तुम्हें तुम्हारी पूरी उजरत
और एक ईसाई की तरह तुमसे पेश आएँगे;
तो, जब तक आता है वह दिन,
ईश्वर रखे तुम्हें स्वस्थ्य और सुरक्षित,
और यहाँ है, टॉमस, मेरा सर्वाधिक आदरभाव तुम्हारे लिए!