भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
हीरे, सोने से परे तुम हो मन की आस।
तुझ बिन दो पल ना चले, जर्जर तन की साँस।
काला दिन जब आ गया, लेकर सब हथियारआद्या ने डटकर किया, क्रूरा का संहार57थामी जब तक हाथ में, तुमने जीवन-0डोर।अँधियारे टिकते कहाँ, जब हो संग में भोर।58जग-सम्बन्धों से परे, तुम हो परम् उदार।रोम रोम खुशबू भरे, तुम हो केवल प्यार।59विकट कपट जग में भरा, होती कब पहचान।संग तुम्हारा जो मिला , छलिया थे हैरान।60जनम-जनम के कर्म का, केवल यही विधान।भले -बुरे के रूप की , हो जाती पहचान।।61नीच लोग करते रहे, तिकड़म सौ-सौ बार।तोड़ नहीं पाए कभी, निर्मल मन का प्यार।
</poem>