भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अच्छा है या ख़राब / ज्ञानेन्द्र पाठक

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 27 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्ञानेन्द्र पाठक |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अच्छा है या ख़राब मुझे कुछ पता नहीं
दुनिया तेरा हिसाब मुझे कुछ पता नहीं

मुद्दत से नींद आंखों में आई नहीं मेरे
कहते हैं किसको ख़्वाब मुझे कुछ पता नहीं

उसने किया सवाल तुझे मुझसे प्यार है
मैंने दिया जवाब मुझे कुछ पता नहीं

भीतर से मेरे कोई मुझे दे रहा सदा
है कौन ये, जनाब मुझे कुछ पता नहीं

आँसू अता किये हैं जो महबूब आपने
ज़मज़म हैं या शराब मुझे कुछ पता नहीं

इतना पता है कर्ज़ तेरा मुझपे है सनम
उसका मगर हिसाब मुझे कुछ पता नहीं

मुझको कभी भी दिन के उजाले नहीं मिले
कैसा है आफ़ताब मुझे कुछ पता नहीं

साक़ी न मुझसे पूछ मेरी तिश्नगी की हद
थोड़ी सी दे शराब मुझे कुछ पता नहीं