भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अदायगी / तसलीमा नसरीन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 19 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=तसलीमा नसरीन }} Category:बांगला <poem> ब्रह्मपुत्र म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: तसलीमा नसरीन  » अदायगी

ब्रह्मपुत्र मुझे पहले की तरह
बार-बार पास नहीं बुलाता
मुझे भूल गया है जितना मैं भी भूल गई हूँ उतना।

तुम एक बार प्यार न करके ही देखो
एक बार पास न बुलाकर
भूलोगे जितना
उससे ज़्यादा भूलूँगी मैं।
अगर रह सको तो बदन छिपाकर रहो
सौ नाखूनों से नोंचकर
उघाड़ दूंगी तुम्हारा चैन।

मूल बांग्ला से अनुवाद : मुनमुन सरकार