भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब क्यों भला किसीको हमारी तलाश हो / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:14, 7 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अब क्यों भला किसीको हमारी तलाश हो!
गागर के लिए क्यों कोई पनघट उदास हो!

कहते हैं जिसको प्यार है मजबूरियों का नाम
क्यों हो नज़र से दूर अगर दिल के पास हो!

क्योंकर रहे बहार के जाने का ग़म हमें
कोयल की हर तड़प में अगर यह मिठास हो!

वादों को उनके खूब समझते हैं हम, मगर
क्या कीजिये जो दिल को तड़पने की प्यास हो!

भाती नहीं है प्यार की खुशबू जिसे, गुलाब!
शायद कभी उसे भी तुम्हारी तलाश हो!