भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अब न उतरे, बुख़ार टेढ़ा है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 4 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब न उतरे, बुख़ार टेढ़ा है।
प्यार का है विकार, टेढ़ा है।

स्वाद इसका है लाजवाब मगर,
आम का है अचार, टेढ़ा है।

जाने अब दिल का हाल क्या होगा,
आज नयनों का वार टेढ़ा है।

जिनकी मुट्ठी फँसी हो लालच से,
उन्हें लगता है जार टेढ़ा है।

ख़ार होता है एकदम सीधा,
फूल है मेरा यार, टेढ़ा है।

यूकिलिप्टस कहीं न बन जाये,
इसलिए ख़ाकसार टेढ़ा है।