भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अम्मा लो बात करो फोन से / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 27 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
टीचरजी होल्ड किए,
बात उन्हें करना है।
लगता है मेरा ही,
कोई-सा उलाहना है,
न मालूम थोपेंगी,
काम मुझे कौन से।
टीचर ने बोला है,
मम्मी से कहलाना।
" मैं कैसी शिक्षक हूँ,
उनका मत भिजवाना। "
वेरी गुड लिखना मां,
अच्छे से पेन से।
सच में माँ टीचरजी,
बहुत नेक व सच्ची हैं।
बाहर से कर्कश हैं,
भीतर से अच्छी हैं।
उनके कारण ही मैं,
पढ़ पाती चैन से।