भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असाम्य / प्रतिभा किरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक तैरती हुई आवाज़ आती है
और मैं उठती हूँ
नींद और स्वप्न की साम्यावस्था छोड़कर

मैं आवाज़ों को खाली हाथ
विदा नहीं करती क्योंकि
इन्हें सुनना मेरा सजीव होना
सुनिश्चित करता है

और इन्हें लिख देना
मुझे निर्लज्ज बनाता है

निर्लज्जता
एक पत्थर की नोंक पर लदा
ढेर सारा पत्थर है
और सजीवता उन पत्थरों के
साम्य बिन्दु पर रखा एक छोटा पत्थर

एक कविता लिखते ही
लगती है ठोकर और
मनुष्यता के टूटे अक्षरों में खोया 'त'

आधा ही मिल पाता है
सजीवता बघारते हुए
एक छोटे 'पत्थर' में