भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आँगन की अल्पना सँभालिए / कुँअर बेचैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 14: पंक्ति 14:
 
नर्म धूप के उबाल में
 
नर्म धूप के उबाल में
 
छत से फिर कूदे हैं अँधियारे
 
छत से फिर कूदे हैं अँधियारे
चन्द्रमुखी कल्पना स~मभालिए
+
चन्द्रमुखी कल्पना सँभालिए
  
 
आँगन से कक्ष में चली
 
आँगन से कक्ष में चली

19:27, 30 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

दरवाज़े तोड़-तोड़ कर
घुस न जाएँ आंधियाँ मकान में,
आँगन की अल्पना सँभालिए ।

आई कब आँधियाँ यहाँ
बेमौसम शीतकाल में
झागदार मेघ उग रहे
नर्म धूप के उबाल में
छत से फिर कूदे हैं अँधियारे
चन्द्रमुखी कल्पना सँभालिए ।

आँगन से कक्ष में चली
शोरमुखी एक खलबली
उपवन-सी आस्था हुई
पहले से और जंगली
दीवारों पर टँगी हुई
पँखकटी प्रार्थना सँभालिए ।