भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँसुओं में कभी ढली है रात / मोहम्मद अली असर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:18, 20 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहम्मद अली असर }} {{KKCatGhazal}} <poem> आँसुओं ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँसुओं में कभी ढली है रात
दर्द बन के कभी उठी है रात

कोई सूरज कहीं से आ जाए
कितनी वीरान हो गई है रात

सुब्ह से हम-कलाम होने को
ज़ीना ज़ीना उतर रही है रात

फिर उजालों का ख़ूँ हुआ शायद
क़त्ल-गाहों में बट गई है रात

दिल कुहराम कम न होगा ‘असर’
तुम भी सो जाओ सो गई है रात