भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आगामी / सत्यपाल सहगल

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 28 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यपाल सहगल |संग्रह=कई चीज़ें / सत्यपाल सहगल }} <po...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(चैन नहीं आयेगा शाम के बाद तक)
भीतर झम-झम बरसात होगी
सड़कें बीरान
आधी रात के समीप का समय होगा कोई
कोई गाड़ी जाती होगी अपने किसी गंतव्य पर
निश्चित
एक कुत्ता णर करेगा दृश्य गली के अदृश्य में
अचानक मुझे याद आयेगी माँ
मैं बुक्का फाड़ रोऊँगा
तभी सड़क से गुज़रेगा एक मनुष्य तेज़-तेज़
घर जहाँ उसे होना चाहिए था वक्त पर
तभी बिल्कुल तभी
कविता का दरवाज़ा कोई ऐसे भड़भड़ाएगा
जैसे टाँग में गोली लगी हो