भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज के इस दौर में / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 1 जनवरी 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज के इस दौर में
सभ्यता की दौड़ में
ग़ौर से देखें अगर
तहज़ीब की भाषा में तो
कपड़े पहन करके भी
हम नंगे खड़े
धीरे-धीरे गंदगी आयी मगर
पूरा इलाका ले गयी
इज़्जत के साथ

यह हमारे गाँव का तालाब है
नाम केवल बचा है
बाबा का सगरा
पानी नहीं दिखता
तलपटनी सिर उठाये
भरोसे का कुँआ सूखा

दो पीढ़ियों के फासले
सदियों के लगते
बाप अपने
आधुनिक बेटे के आगे
रह के चुप
अपनी समझदारी दिखाता है
जैसे बूढ़ा पेड़ पीपल का
गाँव के बाहर
तन्हा खड़ा तपता
पर्यावरण शुद्ध रखता
पर,इस व्यवस्था में वह
एक लोटा जल नहीं पाता

एक पूरी जिन्दगी
आवरण में
झीना-झीना रेशमी
पर्दा टँगा
अन्दर-अन्दर चाटते दीमक
बाहर-बाहर चल रहा पालिश