भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आज निशाने जिन पर हैं / विज्ञान व्रत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 23 अप्रैल 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज निशाने जिन पर हैं
वो सब ज़द से बाहर हैं

पिंजरों में महफ़ूज़ रहे
जितने पंछी बेपर हैं

फूलों की तक़दीरों में
क्यों काँटों के बिस्तर हैं

जीकर ये अहसास हुआ
मरने वाले बेहतर हैं

आँगन में है अँधियारा
चाँद-सितारे छत पर हैं !