भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपको प्यार छुपाने की बुरी आदत है / राजा मेंहदी अली खान

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 18 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप को प्यार छुपाने की बुरी आदत है ।
आप को प्यार जताने की बुरी आदत है ।

आपने सीखा है क्या दिल के लगाने के सिवा,
आप को आता है क्या नाज दिखाने के सिवा,
और हमें नाज उठाने की बुरी आदत है ।

किसलिए आपने शरमा के झुका ली आँखें,
इसलिए आपने घबरा के बचा ली आँखें,
आपको तीर चलाने की बुरी आदत है ।

हो चुकी देर बस अब जाइएगा, जाइएगा,
बंदा परवर ज़रा थोड़ा-सा क़रीब आइएगा,
आपको पास न आने की बुरी आदत है ।

फ़िल्म : नीला आकाश (1965)