भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इक क़यामत मेरी हयात बनी / ज़िया फ़तेहाबादी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> इक क़यामत…)
(कोई अंतर नहीं)

15:54, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

इक क़यामत मेरी हयात बनी
गरमी ए बज़्म ए कायनात बनी
आशना ए सुकूँ थी ला इलमी
आगही फ़िक्र ए शशजहात बनी
मौत ने जब फ़ना की दी तालीम
वो घडी मुश्दा ए हयात बनी
मौसम ए बरशिगाल ख़ूब आया
इक दुल्हन सारी कायनात बनी
दामन ए ज़ब्त में सुकूँ पाया
शोर ओ शेवन से जब न बात बनी
फिर वही रात सुबह बनती है
जो सहर शाम हो के रात बनी
जब्र का सब तिलिस्म टूट गया
जब ईरादों की कायनात बनी
किस ज़मीं में ग़ज़ल कही है " ज़िया "
कि बनाए से भी न बात बनी ‎