भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इक लड़की पागल दीवानी, गुमसुम चुप-चुप सी रहती थी / श्रद्धा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार= श्रद्धा जैन
 
|रचनाकार= श्रद्धा जैन
 
}}
 
}}
[[Category:नज़्म]]
+
{{KKCatNazm}}
 
<poem>
 
<poem>
 
इक लड़की पागल दीवानी, गुमसुम चुप-चुप सी रहती थी  
 
इक लड़की पागल दीवानी, गुमसुम चुप-चुप सी रहती थी  
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
छोटी उदास आँखें उस की, न जाने क्या-क्या कहती थी  
 
छोटी उदास आँखें उस की, न जाने क्या-क्या कहती थी  
  
शख्स जो अक्सर दिखता था, उस दिल के झरोखे में  
+
शख़्स जो अक़्सर दिखता था, उस दिल के झरोखे में  
 
दर्द कई वो देता था, रखता था उसको धोखे में
 
दर्द कई वो देता था, रखता था उसको धोखे में
 
जितने पल रुकता था आकर, वो उस में सिमटी रहती थी  
 
जितने पल रुकता था आकर, वो उस में सिमटी रहती थी  
पंक्ति 17: पंक्ति 17:
 
इक दिन ऐसा भी आया, वो आया पर दर नहीं खुला  
 
इक दिन ऐसा भी आया, वो आया पर दर नहीं खुला  
 
दरवाज़े पर हँसता था जो, इक चेहरा उस को नहीं मिला  
 
दरवाज़े पर हँसता था जो, इक चेहरा उस को नहीं मिला  
आँसू के हर्फ वहाँ थे, और था वफ़ा का किस्सा भी  
+
आँसू के हर्फ़ वहाँ थे, और था वफ़ा का किस्सा भी  
 
तब जान गये आख़िर, सब कैसे वो टूटी, कहाँ मिटी  
 
तब जान गये आख़िर, सब कैसे वो टूटी, कहाँ मिटी  
  
पंक्ति 24: पंक्ति 24:
  
  
बाद उसके खत भी मिले, जिनमें कई प्यार की बातें थी  
+
बाद उसके ख़त भी मिले, जिनमें कई प्यार की बातें थी  
 
सौगातें थी पाक दुआ की, भेजी चाँदनी रातें थी  
 
सौगातें थी पाक दुआ की, भेजी चाँदनी रातें थी  
लिखा था उसने, सम्हल के रहना,इतना भी मत गुस्सा करना  
+
लिखा था उसने, सम्हल के रहना, इतना भी मत गुस्सा करना  
अब और कोई न सीखेगा, तुम से जीना, तुम पर मारना
+
अब और कोई न सीखेगा, तुम से जीना, तुम पर मरना
 
अब वो पागल लड़की नहीं रही, जो तुम को खूब समझती थी  
 
अब वो पागल लड़की नहीं रही, जो तुम को खूब समझती थी  
 
हर गुस्से को हर चुप को, आसानी से जो पढ़ती थी  
 
हर गुस्से को हर चुप को, आसानी से जो पढ़ती थी  

21:43, 21 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

इक लड़की पागल दीवानी, गुमसुम चुप-चुप सी रहती थी
बारिश सा शोर न था उसमें, सागर की तरह वो बहती थी
कोई उस को पढ़ न पाया, न कोई उसको समझा तब
छोटी उदास आँखें उस की, न जाने क्या-क्या कहती थी

शख़्स जो अक़्सर दिखता था, उस दिल के झरोखे में
दर्द कई वो देता था, रखता था उसको धोखे में
जितने पल रुकता था आकर, वो उस में सिमटी रहती थी
छोटी उदास आँखें उस की, न जाने क्या-क्या कहती थी

इक दिन ऐसा भी आया, वो आया पर दर नहीं खुला
दरवाज़े पर हँसता था जो, इक चेहरा उस को नहीं मिला
आँसू के हर्फ़ वहाँ थे, और था वफ़ा का किस्सा भी
तब जान गये आख़िर, सब कैसे वो टूटी, कहाँ मिटी

समझा तब लोगों ने उसको, कैसे वो ताने सहती थी
छोटी उदास आँखें उस की, न जाने क्या-क्या कहती थी


बाद उसके ख़त भी मिले, जिनमें कई प्यार की बातें थी
सौगातें थी पाक दुआ की, भेजी चाँदनी रातें थी
लिखा था उसने, सम्हल के रहना, इतना भी मत गुस्सा करना
अब और कोई न सीखेगा, तुम से जीना, तुम पर मरना
अब वो पागल लड़की नहीं रही, जो तुम को खूब समझती थी
हर गुस्से को हर चुप को, आसानी से जो पढ़ती थी

समझा वो भी अब जाकर, क्या उसकी आँखें कहती थी
था प्यार बला का उससे ही, वो जिसके ताने सहती थी
इक लड़की पागल दीवानी, गुमसुम चुप-चुप सी रहती थी