भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
''' इतना कुछ होता है यहां '''
इतना कुछ होता है यहां
जबकि कोई हुक्मरान
डिनर कर रहा होता है
सूचना क्रान्ति का विगुल बजाते
इस महान राष्ट्र का भविष्य?
अरे, तुम यमुना-किनारे गंदी बस्तियों से भी मत पूछो--कम से कम सौ सालों तक ,
कि यह देश किस शिखर पर
उड़ बैठेगा
गली-गली मचलती सुन्दरता से
और तंगहाली के दिन लड़ लद गए हैं,
यहां, कोई नहीं है
भूखा, नंगा, बेघर
युवक-युवतियां
बनाएंगे इस कुरूप राष्ट्र को
गन्धर्वदेश गन्धर्व देश और अप्स रा अप्सरा लोक
धत!
इस कम्प्यूटर रेस में
बातें मत करो आवेश में--
आननअन्न-स्पर्श के मोहताज़ होठों की
क्योंकि नहीं रहा आर्यावर्त्त दीन-देहाती,
कायांतरित होता जा रहा है यह
बेघरों को मिलते हैं मकान
खुलते हैं कल-कारखाने,
रोजीरोटी रोजी-रोटी की दूकान
जिनसे कृतार्थ हो रहे हैं बेरोज़गार,
सच मानो!
छिपक-छिपक धुन पर
उड़ते महायानों में सरपट सवार
पेरिस,लन्दन, न्यूयार्क में उतर
हमारे प्रवासी विशिष्टजन
चुग रहे होते हैं राजहरमों में