भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इलाहाबाद में निराला / बोधिसत्व" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 29: पंक्ति 29:
 
पर कोलाहाल में गूँज रहा था बस<br>
 
पर कोलाहाल में गूँज रहा था बस<br>
 
निराला...निराला...निराला ।<br><br>
 
निराला...निराला...निराला ।<br><br>
'''2<br><br>
+
'''2.<br><br>
 
वह निराला नहीं था तो<br>
 
वह निराला नहीं था तो<br>
 
निराला जैसा क्यों<br>
 
निराला जैसा क्यों<br>
पंक्ति 36: पंक्ति 36:
 
कुहरे पर क्यों<br>  
 
कुहरे पर क्यों<br>  
 
लिख रहा था ।<br><br>
 
लिख रहा था ।<br><br>
'''3<br><br>
+
'''3.<br><br>
 
धीरे-धीरे छँटी भीड़<br>
 
धीरे-धीरे छँटी भीड़<br>
 
अब वह था और दिशाएँ थीं<br>
 
अब वह था और दिशाएँ थीं<br>
पंक्ति 50: पंक्ति 50:
 
था दूर-दूर तक अंधियारा<br>
 
था दूर-दूर तक अंधियारा<br>
 
अशरण था वह दुत्कारा ।<br><br>
 
अशरण था वह दुत्कारा ।<br><br>
'''4<br><br>
+
'''4.<br><br>
 
जाने को जा सकता था घर<br>
 
जाने को जा सकता था घर<br>
 
पर मन में बैठ गया था डर<br>
 
पर मन में बैठ गया था डर<br>
पंक्ति 59: पंक्ति 59:
 
बूढे़ पीपल के तरु तर<br>
 
बूढे़ पीपल के तरु तर<br>
 
चुपचाप सो गया वह थक कर ।<br><br>
 
चुपचाप सो गया वह थक कर ।<br><br>
'''5<br><br>
+
'''5.<br><br>
 
रात गए जागा वह बूढ़ा<br>
 
रात गए जागा वह बूढ़ा<br>
 
खिसका अपनी जगह से<br>
 
खिसका अपनी जगह से<br>
पंक्ति 81: पंक्ति 81:
 
अंधकार में वह क्यों रोया था<br>
 
अंधकार में वह क्यों रोया था<br>
 
उसने सचमुच में कुछ खोया था ।<br><br>
 
उसने सचमुच में कुछ खोया था ।<br><br>
'''6<br><br>
+
'''6.<br><br>
 
कई दिन हुए घर से निकले<br>
 
कई दिन हुए घर से निकले<br>
 
पर कोई उसे ढूंढ़ने नहीं निकला<br>
 
पर कोई उसे ढूंढ़ने नहीं निकला<br>
पंक्ति 107: पंक्ति 107:
 
मरता है तो मरने दो<br>
 
मरता है तो मरने दो<br>
 
बस अपनी नौका को तरने दो ।<br><br>
 
बस अपनी नौका को तरने दो ।<br><br>
'''7<br><br>
+
'''7.<br><br>
 
उसकी गाँठ में कुछ नहीं था<br>
 
उसकी गाँठ में कुछ नहीं था<br>
 
वह किसी को नहीं दे सकता था कुछ भी<br>
 
वह किसी को नहीं दे सकता था कुछ भी<br>
पंक्ति 128: पंक्ति 128:
 
उस अंधेरे गंगा के कछार में<br>
 
उस अंधेरे गंगा के कछार में<br>
 
उसकी खोज में झांकने वाला कौन था ।<br><br>
 
उसकी खोज में झांकने वाला कौन था ।<br><br>
 +
'''9.<br><br>
 +
मैं उस बेघर को ला सकता था घर<br>
 +
चलो न लाता तो<br>
 +
उसके घावों को सहला तो सकता था<br>
 +
पूछ तो सकता था कि वह रोता क्यों है<br>
 +
वह अपने को अंधकार में खोता क्यों है<br>
 +
पर मैं भी दर्शक था<br>
 +
देखता रह<br>
 +
उस बूढ़े को<br>
 +
रोते हुए<br>
 +
देखता रहा उसे अंधकार में खोते हुए ।<br><br>
 +
'''10.<br><br>
 +
धरती का यह कौन-सा कोना है<br>
 +
जहाँ बूढे़ रोते हैं<br>
 +
घरों से निकल कर<br>
 +
रोती हैं औरतें चूल्हों में सुलग कर<br>
 +
वह कौन-सा नगर कौन-सा शहर है<br>
 +
जहाँ लोगों को चुप कराने का<br>
 +
चलन नहीं रह बाक़ी<br>
 +
रातों में जाग कर रोती है<br>
 +
अब भी<br>
 +
प्रेमचन्द की बूढ़ी काकी<br>
 +
जहाँ रोता है निराला-सा वह दढ़ियल<br><br>
 +
'''11.<br><br>

21:03, 3 अक्टूबर 2007 का अवतरण

(श्रद्धापूर्वक गुरु एवं हितू स्वर्गीय सत्य प्रकाश मिश्र जी के लिए,जो इलाहाबाद की रौनक थे, शान थे)

1.

इलाहाबाद की बांध रोड पर
भीड़ से घिरा खड़ा था
वह दिशाहारा
हर तरफ़ कुहरा घना था
जाड़े की रात थी
नीचे था पारा ।
तन पर तहमद के अलावा
कुछ नहीं था शेष
जटा-जूट उलझी दाढ़ी
चमरौधा पहने वह
फिर रहा था मारा-मारा ।

कई दिनों से भूखा था वह
अपनों का दुत्कारा
भूल गया था वह कैसे
जाता है पुकारा ।

वह चुप था नीची किए आँख
सुनता था न समझता था,
छाई थी चंहुदिस सघन रात ।

कुछ ने पहचाना उसको
कुछ ने कहा है मतवाला
पर कोलाहाल में गूँज रहा था बस
निराला...निराला...निराला ।

2.

वह निराला नहीं था तो
निराला जैसा क्यों
दिख रहा था
वह निराला नहीं था तो
कुहरे पर क्यों
लिख रहा था ।

3.

धीरे-धीरे छँटी भीड़
अब वह था और दिशाएँ थीं
कुछ बांध रोड पर गाएँ थीं
जो बहिला थीं
काँजी हाउस की ओर
उन्हें हाँका जा चुका था
वे हड्डी थीं और चमड़ा थीं
उनकी रंभाहट से बिध कर
खड़ा रहा वह बेघर
फिर धीरे-धीरे चढ़ी रात
वह कृष्ण पाख की विकट रात
था दूर-दूर तक अंधियारा
अशरण था वह दुत्कारा ।

4.

जाने को जा सकता था घर
पर मन में बैठ गया था डर
लोटे से मारेगा बेटा
बहू कहेगी दुर...दुर...दुर... ।
सुनने सहने की शक्ति नहीं
आँखें झरती थीं झर-झर
बूढे़ पीपल के तरु तर
चुपचाप सो गया वह थक कर ।

5.

रात गए जागा वह बूढ़ा
खिसका अपनी जगह से
जैसे खिसकते हैं तारे
बिना सहारे
और गंगा के कचार की तरफ़ बढ़ गया
फिर वहाँ गायों को झुंड नहीं था
रंभाहट नहीं थी
पर लगता था वह घिरा है
देखने वालों की भीड़ से
गायों की रंभाहट चादर बन कर
छाई है उस निराला जैसे आदमी पर

कैसा-कैसा हो आया मन
मैं वहाँ क्या कर रहा था
जब वो आदमी मर रहा था
मैं सच में वहाँ था या
या कोई सपना निथर रहा था
अगर यह सपना नहीं था तो
वह आदमी कौन था जो
अपना था
अंधकार में वह क्यों रोया था
उसने सचमुच में कुछ खोया था ।

6.

कई दिन हुए घर से निकले
पर कोई उसे ढूंढ़ने नहीं निकला
न ही पूछने आया कोई दारागंज से
न ही कोई आया गढ़ाकोला से
महिसादल से
न निकला कुल्ली भाट न बिल्लेसुर बकरिहा
न चतुरी चमार
सरोज तो आ सकती थी खोजते हुए
पर भूल रहा हूँ
वह तो नहीं रही थी पहले ही
उसका तर्पण तो किया था बूढ़े ने ही
अब कोई नहीं जो ले खोज ख़बर
अब जाए कहाँ क्या करे काम
किसको बतलाए नाम-धाम
उससे किसी को स्नेह नहीं
वह पानी वाला मेह नहीं
उसका कोई इतिहास नहीं
कुछ छोटे-छोटे प्रश्नों के
उत्तर की कोई आस नहीं
घ्हटना यह कोई ख़ास नहीं
आए दिन होता है लाला
कुछ सोचो मत अब जाओ घर
गंगा की रेती पर वृद्ध प्रवर
मरता है तो मरने दो
बस अपनी नौका को तरने दो ।

7.

उसकी गाँठ में कुछ नहीं था
वह किसी को नहीं दे सकता था कुछ भी
आशीष और शाप के सिवा
वह बुझ गया था
छिन गई थी उसकी चमक-दमक
कि दुनिया में

वह आपकी तरह था
एक कटी बाँह को सहलाती
दूसरी बाँह की तरह था
वह ऎसे था जैसे
धरती के बनने से जागा हो
वह ऎसे था जैसे
कपड़े के थान से नुच गया धागा हो ।

8

पुलिन पर वह आज़ाद था
तारों की तरह
गायों की तरह
उसे हाँकने वाला कौन था
उस अंधेरे गंगा के कछार में
उसकी खोज में झांकने वाला कौन था ।

9.

मैं उस बेघर को ला सकता था घर
चलो न लाता तो
उसके घावों को सहला तो सकता था
पूछ तो सकता था कि वह रोता क्यों है
वह अपने को अंधकार में खोता क्यों है
पर मैं भी दर्शक था
देखता रह
उस बूढ़े को
रोते हुए
देखता रहा उसे अंधकार में खोते हुए ।

10.

धरती का यह कौन-सा कोना है
जहाँ बूढे़ रोते हैं
घरों से निकल कर
रोती हैं औरतें चूल्हों में सुलग कर
वह कौन-सा नगर कौन-सा शहर है
जहाँ लोगों को चुप कराने का
चलन नहीं रह बाक़ी
रातों में जाग कर रोती है
अब भी
प्रेमचन्द की बूढ़ी काकी
जहाँ रोता है निराला-सा वह दढ़ियल

11.