भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इसी दुनियाँ में हूँ / मोहन साहिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)
 
छो ("इसी दुनियाँ में हूँ / मोहन साहिल" सुरक्षित कर दिया [edit=sysop:move=sysop])
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
और कमरा इसी दुनिया में है
 
और कमरा इसी दुनिया में है
  
दिन भर चाबुक खाए घोड़े सा
+
दिन भर चाबुक खाए घोड़े-सा
 
शाम ढले हैरान हूँ कि
 
शाम ढले हैरान हूँ कि
 
अभी तक हूँ खाल सहित
 
अभी तक हूँ खाल सहित
पंक्ति 38: पंक्ति 38:
 
चाबुक खाने वालों का
 
चाबुक खाने वालों का
  
खुश हूँ
+
ख़ुश हूँ
 
मेरी इस हिनहिनाहट में
 
मेरी इस हिनहिनाहट में
 
बहुत लोग शामिल हैं।
 
बहुत लोग शामिल हैं।
 
</poem>
 
</poem>

07:42, 19 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

रात के एकांत में
भूल जाता हूं
कि कमरे के बाहर है एक दुनिया
और कमरा इसी दुनिया में है

दिन भर चाबुक खाए घोड़े-सा
शाम ढले हैरान हूँ कि
अभी तक हूँ खाल सहित

मेरी टापों के निशान गवाह हैं
गाँवों-कस्बों-शहरों की
कच्ची-पक्की सड़कों पर
सपनों के सजे रथ
मैं ही खींचता रहा हूँ
पीठ पर लदा है समय
हर क्षण भारी और असहनीय

सुनता हूँ
देवता भी लालायित रहते हैं
धरती पर आने को
तो बलवती हो जाती है
जीने की चाह

खुरों से टपकता लहू
कंधों की उधड़ी खाल को
अनदेखा कर
ढोता हूँ निरंतर सपने
होंगे कभी तो सच
समय होगा मुट्ठी में
गाँवों-कस्बों-शहरों की सड़कों पर
कभी तो होगा साम्राज्य
चाबुक खाने वालों का

ख़ुश हूँ
मेरी इस हिनहिनाहट में
बहुत लोग शामिल हैं।