भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस घुप्प अन्धेरी-सी रात में सुरमई-सा उजाला कर गयी वो / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस घुप्प अन्धेरी-सी रात में सुरमई-सा उजाला कर गई वो,
मुद्दतों से बंद पडे़ कमरे में कोई चराग़ सा रोशन कर गई वो।

तपती दोपहर से सुलगते रिश्तों के ज़ख़्म
किसी राहग़ीर के क़दमों पर मरहम कर गई वो।

वो गुमसुम,अधमरा चुप-चुप बेजान सा जिस्म
कुछ था जादू उसमें उसे बोलता कर गई वो।

"शम्स" सुन रहा था लफ़्ज़-लफ़्ज़ सदा-ए-वक़्त की आवाज़
कोई थी कमी तुममें ही, कि ख़ुद को रुसवा कर गई वो।


रचनाकाल: 19.05.2004