भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस तरह कारवाँ चल रहा प्रेम का / रुचि चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:48, 7 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस तरह कारवाँ चल रहा प्रेम का,
है उजाले ने हमको दिया साथ भी।
देह ने इस हृदय को सहारा दिया,
मन के महुए ने बढकर दिया हाथ भी।

जब नहीं थे ये अहसास मरु भूमि थी,
कोई चितवन की आहट सुनाई न दी।
आज कम्पन सुने धमनियो ने सभी,
किन्तु ज्योति नयन को दिखाई न दी।
साथ दीपक जला रात भर रात के,
साथ में जल उठी रात के रात भी॥
इस तरह...॥

आओ संगम करे प्रेम का प्रेम से,
देह गंगा को सिन्धु मिलेगा सजन।
आज होने दो वर्षा अमर प्रेम की,
आज मिट जायेगी इस धरा कि तपन।
बात तुम से अधर कह न पाये कभी,
आज अधरों पर आयेगी वह बात भी॥
इस तरह प्रेम का...॥