भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उज्र् आने में भी है और बुलाते भी नहीं / दाग़ देहलवी

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 30 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दाग़ देहलवी }} उज्र आने में भी है ओर बुलाते भी नहीं<br> बा...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उज्र आने में भी है ओर बुलाते भी नहीं
बाइस-ए- तर्क-मुहब्बत बताते भी नहीं

ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं
साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं

हो चुका क़ता तअल्लुक़ तो जफ़ाएं क्यों हों
जिनको मतलब नहीं रहता वो सताते भी नहीं

ज़ीस्त से तंग हो ऐ 'दाग़' तो जीते क्यों हो
जान प्यारी भी नहीं जान से जाते भी नहीं