भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस नज़र पे छाये हुए और सौ गुलाब / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


उस नज़र पे छाये हुए और सौ गुलाब
लीजिए हैं आये हुए और सौ गुलाब

क्या करें जो दिल को तुम्हीं एक भा गये
यों तो थे सजाये हुए और सौ गुलाब

कोई देखकर है निगाहें चुरा रहा
आज हैं पराये हुए और सौ गुलाब

रोकिये भले ही अदाओं को प्यार की
खिल रहे लजाये हुए और सौ गुलाब

हम नहीं रहे तो क्या बहार मिट गयी!
बाग़ था छिपाए हुए और सौ गुलाब