भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक नायक की मौत पर अफ़सोस / पाब्लो नेरूदा / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:06, 14 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=राजेश चन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे जिन्होंने जीया इस वृत्तान्त को,
इस मौत और शोकाकुल आशा के पुनरुत्थान को,
वेे जिन्होंने चुना सँग्राम को
और देखा परचम का उत्कर्ष,
हमने जाना कि सबसे अधिक शान्त
हमारे वे नायक ही थे

और फ़तह के बाद
आ गये थे चिल्लाने वाले
भरे थे मुँह जिनके
दम्भ और लार में लिपटी शेेख़ियों से ।

लोगों ने झुका दिए थे अपने शीश :
और नायक लौट गया था अपनी ख़ामोशी में ।
किन्तु यह ख़ामोशी
लिपटी हुई थी शोक में
तब तक डूबे रहे हम सन्ताप में,
जब तक कि ख़ाक नहीं हो गए पहाड़
ग्वेरा की शानदार आग में ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र