भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक स्त्री की हत्या में शामिल हूँ / अदनान कफ़ील दरवेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:12, 2 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुर्सियाँ उलटी पड़ी हैं
तन्दूर बुझ चुका है
आस-पास पानी गिरने से
ज़मीन काफ़ी हँचाड़ हो गई है

पत्तलों के ऊढे़ लगे हुए हैं
जगह-जगह डिसपोज़ेबल गिलास और दोने बिखरे हुए हैं
कुत्ते पत्तल चाटते-चाटते थक गए हैं
और अब खेल कर रहे हैं

तम्बू और शामियाने अब उजाड़े जा रहे हैं
चमकदार परदे और रॉड उतारे जा रहे हैं

शाम को यहाँ शादी के भोज का एहतमाम था
शाम को यहाँ बत्तियों की जगर-मगर थी
आदमी-बूढ़े-जवान और बच्चियों की चहल-पहल थी
शाम को यहाँ एक नशा-सा था फ़ज़ा में
एक उत्साह, एक उत्सव का माहौल

अब कनिया की बिदाई हो रही है
माहौल में एक अजीब उजाड़-सा है
स्त्रियों का सामूहिक दिखावटी विलाप चल रहा है
कनिया रोकर चुप हो गई है
वधू पक्ष के लोग जहेज़ का सामान
और झपोलियाँ लदवा रहे हैं
सबसे पास कोई न कोई काम है
कन्या का पिता बाहर रसोइए की चौकी पर बैठा है
उसकी आँखों में तसल्ली और दुख दोनों की रेखाएँ मौजूद हैं

कन्या को दूल्हे की सजी-धजी गाड़ी में अब बिठाया जा रहा है
वह फिर से बिलख रही है
सब उसे सान्त्वना दिला रहे हैं

इस वक़्त कन्या के मन में क्या चल रहा है
ये तो शायद वह भी नहीं जानती
आज जिस पुरुष की वह स्त्री मान ली गई है
उसे बिल्कुल नहीं जानती
आज उस स्त्री के प्रथम सहवास का दिन है
आज ही एक पुरुष ने उसे बड़ी धूमधाम से ख़रीद लिया है
आज ही उसकी हत्या होगी
आज ही उसका एक नए घर में पुनर्जन्म होगा
नया सजा-धजा घर
नया शरीर
नए हाव-भाव
नई हंसी
नए विचार
नई सम्वेदना
इतनी नई कि कुछ दिनों में ही भूल जाएगी
अपना पिछला जन्म
उस प्रेमी का चेहरा भी
जिसे उसने अपने सीने के तहख़ाने में छुपा दिया था
पिता के घर की देहरी लाँघने के बाद ही

कुछ महीनों बाद वह शायद माँ बनेगी
वंश-वृद्धि करेगी
अपनी औलाद को चूमेगी और ढूँढ़ेगी उसमें अपने प्रेमी का खोया चेहरा
लेकिन ऐसा कभी-कभी ही होगा…

मैं ये वाक़या इसलिए कह रहा हूँ
क्योंकि इन सारी चीज़ों का मैं भी गवाह हूँ
लेकिन अब कुछ कहा नहीं जा रहा मुझसे
बस, सिर झुकाए खड़ा हूँ
क्योंकि मैं भी उस स्त्री की हत्या में शामिल हूँ ।