भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी तो नीर था बहता बहू भिजाने पे / प्रेम भारद्वाज

Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:26, 5 अगस्त 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी तो नीर था बहता बहू भिजाने पे
अब आँख भी नहीं झुकती उसे जलाने पे

मिला के आँख कभी बात करके देख ज़रा
डराएगा जो डरोगे डरे डराने पे

उतरते देख कि अब पूछता है कौन तुझे
हुए थे खुश वो तुम्हें पेड़ पर चढ़ाने पे

अचार डाल के लोगों ने भर लिए डिब्बे
डटे हैं आज भी हम आम ही गिराने पे

लगे हैं बोलने रोटी को रोटी अब बच्चे
ठगे ही जाओ न खुद ही इन्हें ठगाने पे

निकटता जजबसे बढ़ी प्रेम ख़त्म है तब से
मिटे हैं वहम कई पास उनके जाने पे