भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

करे आशिक पे वो बेदाद जितना उस का जी चाहे / 'हसरत' अज़ीमाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:54, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='हसरत' अज़ीमाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> करे आ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

करे आशिक पे वो बेदाद जितना उस का जी चाहे
रखे दिल को मिरे ना-शाद जितना उस का जी चाहे

हमें भी सब्र ख़ातिर-ख़्वाह दाद-ए-हक़ है उल्फ़त में
वो दे जौर ओ जफ़ा की दाद जितना उस का जी चाहे

ये मज़लूम-ए-मोहब्बत दाद-रस हरगिज़ न पावेगा
करे दिल-दाद और फ़रियाद जितना उस का जी चाहे

अदम है और वजूद उस मुश्‍त-ए-पर का भी मसावी सा
सितम हम पर करे सय्याद जितना उस का जी चाहे

बला-ए-नागहाँ गिरिया गिरफ़्तारी नहीं ग़ाफिल
वो हम ग़म से मिरे आज़ाद जितना उस का जी चाहे

नहीं है सर-नविश्‍त उस की लब-ए-जाँ-बख़्श-शीरीं की
करे जाँ-कंदनी फ़रहाद जितना उस का जी चाहे

हमें ‘हसरत’ फ़रामोशी भी उस की यादगारी है
करे गो हम का कम-तर याद जितना उस का जी चाहे