भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता के साथ / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:05, 23 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=जिरह फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस कठिन समय में भी
कविता के साथ
खुली अय्याशी चल रही ।

टूटे तारों वाली
ज्ञानात्मक सम्वेदन की चूहादानी ले
चुहिया को सब चले पकड़ने ।
ठेठ बुद्धिजीवी की
हेकड़ी-भरी जिजीविषा का आतँक मचा
चोर लगे साह पर अकड़ने ।

कालगत चुनौती के
सृजनात्मक उत्तर की
कोई विन्यासगत तलाश नहीं सोचों में
मारते डकार गड़गड़ाती सब धर्मगुरू
चबर-चबर जाने क्या
चलती है बतकही ।
इस कठिन समय में भी
कविता के साथ
खुली अय्याशी चल रही ।

हंसिया में धार नहीं
भाषाई आभिजात्य के खींचे तुर्रे पर
गच्च-गच्च कट रहे टमाटर ।
तावहीन बालू में
गट्टपट्ट कुछ तो भी भून रहे भड़भूजे
कटे-कटे क्षण से मुतवातर ।

रण्डी के गद्दे-सी
मँचों से भभक उठे
भीतर की सारी संश्लिष्ट जटिलताओं को
ताल ठोंकतीं उलाँघ जाने को मेंढकियाँ
तर्कों की दाल
बुझे चूल्हे पर गल रही ।

इस कठिन समय में भी
कविता के साथ
खुली अय्याशी चल रही ।

पिटे अर्थगौरव की
गत्तलें लगाकर सब चिंहुक-चिंहुक चलते हैं
शब्दों की पहन घिसी पनही ।
बुदुर-बुदुर हम करते
पसली के घाव पर बँधी पट्टी हाथों की
रखे हुए हैं मन की मन ही ।

ज़ँग लगी सील
नहीं टूटी है बोतल की
दवा ज़हर बन लेगी,
ऐसे हालातों में —
चेतन के उखड़े संस्कारों की लयकारी
थोथे सम्प्रेषण की
पेले है गुण्डई ।

इस कठिन समय में भी
कविता के साथ
खुली अय्याशी चल रही ।