भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता कोश में ऑडियो

1,270 bytes added, 14:32, 20 अक्टूबर 2009
'''कुछ और महत्वपूर्ण बातें:'''
 
* रिकॉर्डिंग MP3 format में ही होनी चाहिये
 
* रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता को बनाये रखते हुए कोशिश कीजिये कि file size कम से कम रहे
 
* काव्य पाठ आरम्भ करने से पहले कहें: ''यह रचना आप <आपका नाम> के स्वर में सुन रहे हैं''
 
* रिकॉर्डिंग में किसी भी तरह की noise या background sounds नहीं होनी चाहिये
 
* यदि आप पहली बार अपनी रिकॉर्डिंग भेज रहे हैं -तो कृपया केवल एक ही काव्य रचना को रिकॉर्ड करके भेजें। इस रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता अच्छी होगी तभी हम उसे स्वीकारेंगे और उसके बाद ही आप आगे प्रयास करें। कोश को professional level की रिकॉर्डिंग्स की आवश्यकता है।
 
* इस कार्य के लिये आपको कोई पारीश्रमिक नहीं दिया जाएगा। कविता कोश एक अव्यवसायिक प्रयास है और इसमें सभी लोग हिन्दी और हिन्दी साहित्य की उन्नति के लिये स्वयंसेवा-भाव से योगदान करते हैं।
 
* कविता कोश की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये [[कविता कोश टीम]] केवल बढ़िया रिकॉर्डिंग्स को ही कोश में शामिल करेगी। किस रिकॉर्डिंग को कोश में शामिल करना है और किसे नहीं इसका निर्णय टीम ही करेगी और यह निर्णय अंतिम होगा।
 
* आपकी रिकॉर्डिंग के आरम्भ और अंत में कविता कोश की स्टैम्प लगायी जा सकती है। इस तरह आपकी रिकॉर्डिंग कविता कोश का हिस्सा हो जाएगी। आपके इस कार्य को कोश में उचित पहचान दी जाएगी और रिकॉर्डिग के साथ आपका नाम भी दिखाया जाएगा।
'''आप इस तरह की रिकॉर्डिंग्स MP3 format में kavitakosh@gmail.com पर भेज सकते हैं।'''