भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहिये तो कुछ कि काट लें दो दिन खुशी से हम / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कहिये तो कुछ कि काट लें दो दिन ख़ुशी से हम
घबरा गये हैं आपकी इस बेरुख़ी से हम

हर शख्श आइना है हमारे ख़याल का
मिलते गले-गले हैं हरेक आदमी से हम

आयेगा कुछ नज़र तो कहेंगे पुकार कर
आँखें मिला रहे हैं अभी ज़िन्दगी से हम

आये भी लोग आपसे मिलकर चले गये
देखा किये हैं दूर खड़े अजनबी-से हम

रंगत किसीकी शोख़ निगाहों की है गुलाब
कह तो रहे है बात बड़ी सादगी से हम