भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ क्षण रुक बोले मुनि फिर नृप का देख चाव / द्वितीय खंड / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:01, 15 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=अहल्या / गुलाब खंडेलवाल }…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ क्षण रुक बोले मुनि फिर नृप का देख चाव
'राजन! मैं आया आज लिए कुछ स्वार्थ-भाव
रक्षण ऋषियों का यह तो क्षत्रिय का स्वभाव
देखते तुम्हारे यज्ञ-ध्वंस हों महाराव
हिंसक असुरों के द्वारा!
. . .

बोले मुनि, 'राजन धैर्य धरो सब सुनकर भी
असुरों से रण की युक्ति रचेगी और कभी
तुम रहो अवध में, रहे तुम्हारी सैन्य सभी
बस मुझको दे दो राम-लखन दो कुँवर अभी
निज आश्रम की रक्षा को
. . .
 
'पुर, परिजन, प्रिय परिवार, बंधु, धन, धाम सही
मैं दे सकता हूँ सब कुछ लेकिन राम नहीं
मुनि गूँज रहा नस-नस में मेरे नाम वही'
नृप कह न सके आगे, पलकें अविराम बहीं
परिषद डूबी उतरायी
 . . .