भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ नहीं होता / जया जादवानी

Kavita Kosh से
गंगाराम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:54, 22 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ नहीं होता
और हम चले जाते हैं
वृक्ष से टूटकर झरती पत्ती चुपचाप
बारिश का पानी नालियों में
चीज़ों को छुकर गुज़रती हवा
धसकती चट्टान के नीचे आ गया एक कीड़ा
अन्धेरे में टूटकर गिरता
गुमनाम तारा
बारिश के बाद का इन्द्रधनुष
गीत के ख़त्म हो जाने के बाद का
संगीत
कोई नहीं सुनता
और हम चले जाते हैं