भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या भूलूँ, क्या याद करूँ मैं / हरिवंशराय बच्चन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:06, 16 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} क्‍या भूलूँ, क्‍या याद करूँ मैं! अग...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्‍या भूलूँ, क्‍या याद करूँ मैं!


अगणित उन्‍मादों के क्षण हैं,

अगणित अवसादों के क्षण हैं,

रजनी की सूनी घड़‍ियों को किन-किन से आबाद करूँ मैं!

क्‍या भूलूँ, क्‍या याद करूँ मैं!


याद सुखों की आँसू लाती,

दुख की, दिल भारी कर जाती,

दोष किसे दूँ जब अपने से अपने दिन बर्बाद करूँ मैं!

क्‍या भूलूँ, क्‍या याद करूँ मैं!


दोनों करके पछताता हूँ,

सोच नहीं, पर, मैं पाता हूँ,

सुधियों के बंधन से कैसे अपने को आज़ाद करूँ मैं!

क्‍या भूलूँ, क्‍या याद करूँ मैं!