भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ाक जब ख़ाकसार लगती है / बशीर बद्र

Kavita Kosh से
Shrddha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:47, 15 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बशीर बद्र |संग्रह=उजाले अपनी यादों के / बशीर बद्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ाक जब ख़ाकसार लगती है
किस क़दर बावकार लगती है

ख़ून पानी बना के पीती है
धूप सरमायादार लगती है

सब्र कर सब्र करने वालों की
बेबसी शानदार लगती है

अब बुझा दो हमारी आँखें भी
रोशनी नागवार लगती है

आजकल मेरे पाँव के नीचे
कोई शय जानदार लगती है

सिर्फ़ अख़बार पढने वालों को
ज़िंदगी इश्तिहार लगती है