भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़ुद हूं तमाशा ख़ुद ही तमाशाईयों में हूं / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=रास्ता ये कहीं नही जाता …)
 
 
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
 
मैं ही तो तेरी टूटती अंगडाइयों में हूं
 
मैं ही तो तेरी टूटती अंगडाइयों में हूं
  
कहता है वो कि तुझ से अलग मैं कंहा ‘निजाम’
+
कहता है वो कि तुझ से अलग मैं कहाँ ‘निजाम’
 
तन्हाइयों में था तिरी रूसवाइयों में हूं
 
तन्हाइयों में था तिरी रूसवाइयों में हूं
  
 
</Poem>
 
</Poem>

16:57, 14 दिसम्बर 2010 के समय का अवतरण


खुद हूं तमाशा खुद ही तमाशाईयों में हूं
जब से सुना है मैं तिरे शैदाईयों में हूं

गैराईयों में हूं कभी गहराईयों में हूं
रोजे-अजल से आंखो की अंगनाइयों में हूं

इक-इक नफस के साथ जला जिस के वास्ते
उस का ख्याल है कि मैं हरजाइयों में हूं

ऐवाने-ख्वाब छोड़ के निकला हूं जब से मैं
सांसो की गूंजती हुई शहनाईयों में हूं

अन्धे कुएं से अन्धे कुएं में गिरा दिया
सोचा नही कि मैं भी तिरे भाईयों में हूं

फूटे है अंग-अंग से तेरे मिरा ही रंग
मैं ही तो तेरी टूटती अंगडाइयों में हूं

कहता है वो कि तुझ से अलग मैं कहाँ ‘निजाम’
तन्हाइयों में था तिरी रूसवाइयों में हूं