भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुशियों के गुप्तचर / गीत चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:33, 26 अप्रैल 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुशियों के गुप्तचर
Khushiyon Ke Guptachar.jpg
रचनाकार गीत चतुर्वेदी
प्रकाशक रुख़ पब्लिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड, तीसरी मंजिल, 50 बी, भरत नगर, न्यू फ़्रेंडस कॉलोनी, नई दिल्ली-110025
वर्ष 2019
भाषा हिन्दी
विषय कविताएँ
विधा आधुनिक कविता
पृष्ठ 128
ISBN 978-81-943123-0-7
विविध इस संग्रह का दूसरा संस्करण 2020 में प्रकाशित हुआ
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।


आदि : 27 कविताएँ

जिया हुआ प्रेम व सुना गया संगीत
लौकर जरूर आते हैं
  • चार वचन / गीत चतुर्वेदी
  • मैं सुनता हूँ / गीत चतुर्वेदी
  • यह सचाई / गीत चतुर्वेदी
  • पासपोर्ट पर / गीत चतुर्वेदी
  • खाली हाथ / गीत चतुर्वेदी
  • ख़ुशियों के गुप्तचर (कविता) / गीत चतुर्वेदी
  • अब की स्मृति / गीत चतुर्वेदी
  • गलियाँ / गीत चतुर्वेदी
  • प्यार में डूबे व्यक्ति पर एक संक्षिप्त निबन्ध / गीत चतुर्वेदी
  • यह दुनिया अब भी रहने लायक है / गीत चतुर्वेदी
  • जंगल : जीवन / गीत चतुर्वेदी
  • सोने की कोशिश / गीत चतुर्वेदी
  • पीली साड़ियाँ / गीत चतुर्वेदी
  • दूर बजता संगीत / गीत चतुर्वेदी
  • बहने का जन्मजात हुनर / गीत चतुर्वेदी
  • सौदागर / गीत चतुर्वेदी
  • सामूहिक आत्महत्या / गीत चतुर्वेदी
  • अयाचित अनुभूति / गीत चतुर्वेदी
  • रूठी हुई / गीत चतुर्वेदी
  • चाभियों का संग्रहालय / गीत चतुर्वेदी
  • ताले जैसे अक्षर, चाभी जैसे उच्चारण / गीत चतुर्वेदी
  • दूसरी बार / गीत चतुर्वेदी
  • अपराधी ईश्वर / गीत चतुर्वेदी
  • जाने से पहले / गीत चतुर्वेदी
  • बक़लम ख़ुद / गीत चतुर्वेदी
  • कविता की रात / गीत चतुर्वेदी
  • चकवा-चकवी / गीत चतुर्वेदी

मध्य : 27 कविताएँ

ईश्वर हमारे चेहरे पर रहता है
एक चौड़ी मुस्कान बनकर
  • कहाँ से / गीत चतुर्वेदी
  • चार बार माँ / गीत चतुर्वेदी
  • लकड़ी और पानी / गीत चतुर्वेदी
  • बड़े पापा की अन्त्येष्टि / गीत चतुर्वेदी
  • मेरी भाषा, मेरा भविष्य / गीत चतुर्वेदी
  • तिनका / गीत चतुर्वेदी
  • पुल गिरने से मरे आदमी के घर में / गीत चतुर्वेदी
  • उस समय / गीत चतुर्वेदी
  • मैंने कहा, तू कौन है? उसने कहा, आवारगी / गीत चतुर्वेदी
  • सबसे प्रसिद्ध प्रश्न ‘मैं क्या हूँ’ के कुछ निजी उत्तर / गीत चतुर्वेदी
  • हृदय एक खोया हुआ महाद्वीप है / गीत चतुर्वेदी
  • गजानन मुक्तिबोध / गीत चतुर्वेदी
  • कुमारजीव की जिह्वा / गीत चतुर्वेदी
  • कश्चयप बुद्ध / गीत चतुर्वेदी
  • फ़्रांस्वा त्रूफ़ो की फ़िल्मों के लिए / गीत चतुर्वेदी
  • यह तस्वीर / गीत चतुर्वेदी
  • बायोडेटा / गीत चतुर्वेदी
  • कविता का प्रतिबिम्ब / गीत चतुर्वेदी
  • एक कश्मीरी बच्चे के ख़त / गीत चतुर्वेदी
  • उपहास के बाद / गीत चतुर्वेदी
  • 27 नवम्बर 2015 : जन्मदिन की कविता / गीत चतुर्वेदी
  • चेतना का सतत प्रवाह / गीत चतुर्वेदी

अंत : 27 कविताएँ

प्रेम में डूबी स्त्री का चेहरा
बुद्ध जैसा दीखता है
  • मुश्किल समय / गीत चतुर्वेदी
  • यक़ीन / गीत चतुर्वेदी
  • तलाशी / गीत चतुर्वेदी
  • पेपरवेट / गीत चतुर्वेदी
  • शाम / गीत चतुर्वेदी
  • सुबह / गीत चतुर्वेदी
  • यात्रा / गीत चतुर्वेदी
  • जगहें / गीत चतुर्वेदी
  • तितलियाँ / गीत चतुर्वेदी
  • बोझ / गीत चतुर्वेदी
  • तैयारी / गीत चतुर्वेदी
  • याद की किताब / गीत चतुर्वेदी
  • कुछ किताबें / गीत चतुर्वेदी
  • सारी किताबें / गीत चतुर्वेदी
  • जहीन / गीत चतुर्वेदी
  • नाम / गीत चतुर्वेदी
  • चेहरा / गीत चतुर्वेदी
  • मेरे लिए तुम / गीत चतुर्वेदी
  • मनुष्य और स्मृति / गीत चतुर्वेदी
  • पत्थर / गीत चतुर्वेदी
  • अनवरत / गीत चतुर्वेदी
  • संग्रहालय में / गीत चतुर्वेदी
  • अस्पताल में आगंतुक / गीत चतुर्वेदी
  • ऐसी कोई जगह / गीत चतुर्वेदी
  • क्या कमी रह गई थी / गीत चतुर्वेदी
  • विरुद्धों का सामंजस्य / गीत चतुर्वेदी
  • हाज़िरी / गीत चतुर्वेदी