भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ख़्वाब सब के महल बँगले हो गये / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 19: पंक्ति 19:
  
 
कौन पहचानेगा मुझको गाँव में
 
कौन पहचानेगा मुझको गाँव में
इक ज़माना घर से निकले हो गये।
+
वर्षों मुझको घर से निकले हो गये।
 
</poem>
 
</poem>

19:23, 12 सितम्बर 2023 के समय का अवतरण

ख़्वाब सब के महल बँगले हो गये
ज़िंदगी के बिंब धुँघले हो गये।

दृष्टि सोने और चाँदी की जहाँ
भावना के मोल पहले हो गये।

उस जगह से मिट गयीं अनुभूतियाँ
जिस जगह के चाम उजले हो गये।

बादलों को जो चले थे सोखने
पोखरों की भाँति छिछले हो गये।

कौन पहचानेगा मुझको गाँव में
वर्षों मुझको घर से निकले हो गये।