भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिड़की पर गोरैया बैठी / हरि नारायण सिंह 'हरि'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 9 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि नारायण सिंह 'हरि' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़की पर गोरैया बैठी मुझको जगा रही है।
सुबह-सुबह ही आकर यह तो आलस भगा रही है।

पेड़-पेड़ पर फुदक रही है, मेरे आंगन जो है,
मेरे मन की मीत बनी है, कुछ अरसे से वह है।
वह भी जान गयी है मुझको नेहा बढ़ा रही है।
खिड़की पर गोरैया बैठी मुझको जगा रही है।

नहीं किसी से द्वेष इसे है, सबकी बनी चहेती,
चुग-चुग कर दाना है खाती नेह सभी को देती।
प्रेम तिरोहित हुआ जगत से उसको मँगा रही है।
खिड़की पर गोरैया बैठी मुझको जगा रही है।

हम भी चिड़ियाँ बन सकते तो कितना अच्छा होता,
सारी दुनिया अपनी होती, गगन हमारा खोंता।
कुछ तो सीखें मीत! जीत के सपने सजा रही है।
खिड़की पर गोरैया बैठी हमको जगा रही है।