भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गर तुझमें है वफ़ा तो जफ़ाकार कौन है / सौदा
Kavita Kosh से
अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:53, 13 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौदा }} <poem> गर तुझमें है वफ़ा तो जफ़ाकार कौन है दिल…)
गर तुझमें है वफ़ा तो जफ़ाकार कौन है
दिलदार तू हुआ तो दिल-आज़ार कौन है
हर आन देखता हूँ मैं अपने सनम को शैख़
तेरे ख़ुदा का तालिबे-दीदार कौन है