भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़मे-इश्क़ आज़ारे-जाँ हो गया / मेला राम 'वफ़ा'

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 12 अगस्त 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़मे-इश्क़ आज़ारे-जाँ हो गया
जो होना था आख़िर अयाँ हो गया

ज़बां से तो कुछ भी न कह पाए हम
निगाहों से सब कुछ अयाँ हो गया

ख़ुदा की बड़ी मेहरबानी हुई
कि मुझ पर वो बुत मेहरबाँ हो गया

यहां तक मिटा दिल से मरने का डर
कि जीना भी मुझ पर गिरां हो गया

'वफ़ा' को था बचपन से आज़ारे-इश्क़
तअज़्जुब है क्यों कर जवाँ हो गया।