भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीत जा रहे गगन के पार / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=तुझे पाया अपने को खोकर / …)
 
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
उड़ते पंख पसार
 
उड़ते पंख पसार
 
 
 
 
दें प्रभु बस यह वर, मैं जाकर  
+
दें, प्रभु! बस यह वर, मैं जाकर  
 
इन्हें मना लाऊँ फिर भू पर  
 
इन्हें मना लाऊँ फिर भू पर  
 
फिर नव राग, नये सुर में भर
 
फिर नव राग, नये सुर में भर

01:50, 20 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


गीत जा रहे गगन के पार
धन्य हुआ मैं इनमें से भाये तुमको दो-चार
 
कुछ कानों पर ही मँडराये
कुछ अधरों का तट छू पाये
पर कुछ तुमको ऐसे भाये
चित में लिए उतार
 
उमगे बहुत तुम्हारे बनके
अब ये प्यासे हरि-दर्शन के
खोल द्वार पर द्वार गगन के
उड़ते पंख पसार
 
दें, प्रभु! बस यह वर, मैं जाकर
इन्हें मना लाऊँ फिर भू पर
फिर नव राग, नये सुर में भर
दूँ तुमको उपहार

गीत जा रहे गगन के पार
धन्य हुआ मैं इनमें से भाये तुमको दो-चार