Last modified on 10 नवम्बर 2017, at 11:56

गीत मेरे मन का / अनीता सिंह

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 10 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीता सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गीत मेरे मन का
गाऊँ मैं कैसे

है बहुत अव्यक्त सा
भाव सीने में भरा
मौन मुखरित जब हुआ
दर्द कर जाता हरा।
खो चुका जो चैन है
पाऊँ मैं कैसे।

जब क्षितिज के पार से
टेरता मनुहार है
मैं बसी इस पार हूँ
वो बसा उस पार है।
वेदना को ओढ़कर
आऊँ मैं कैसे।

अनकही-सी बात पर
गीत लिखता पीर है
उस मिलन की याद में
नयन भरता नीर है।
भाव छन्दों में ढला
छुपाऊँ मैं कैसे।