भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घूमता है बस्तर भी / पूनम वासम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 22 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम वासम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पृथ्वी घूमती है अपनी धुरी पर
कि पृथ्वी का घूमना तय क्रम है
अन्धेरे के बाद उजाले के लिए

कि घूमती है पृथ्वी तो घूमता है
संग-संग बस्तर भी
पृथ्वी की धुरी पर !

पृथ्वी घूमती है अपनी धुरी पर तेज़ी से
कि घूमता है बस्तर भी उतनी ही तेज़ी से
इसकी-उसकी तिज़ोरी में
गणतन्त्र का उपहास उड़ाता,
काले धन की तरह
छिपता-छिपाता ।

पहाड़ों की तलहटी और जंगलों की ओट से
जब भी झाँकता है,
दबोच लिया जाता है
किसी मेमने की तरह !

पृथ्वी घूमती है अपनी धुरी पर
कि घूमता है बस्तर भी
इसकी-उसकी कहानियों में
चापड़ा, लान्दा, सल्फ़ी, घोटुल, चित्रकूट के
बहते पानी में बनती इन्द्रधनुष की परछाइयों-सा
जब भी कोशिश की बस्तर ने
सूरज से सीधे साँठ-गाँठ की...
निचोड़कर सारा रस
तेन्दू, साल, बीज की टहनियों पर तब-तब
टाँग दिया गया बस्तर को सूखने के लिए !

पृथ्वी घूमती है अपनी धुरी पर
कि घूमता है बस्तर भी देश-विदेश में
उतनी ही तेज़ी से
किसी अजायबघर की तरह...
जिसे देखा, सुना और पढ़ा तो जा सकता है
किसी रोचक क़िस्से-कहानी में
बिना कुछ कहे निःशब्द होकर !

पृथ्वी घूमती है अपनी धुरी पर
कि घूमता है बस्तर भी
अपने सीने में छुपाए पक्षपात का ख़ूनी खँज़र !
न जाने वह कौनसी ओज़ोन परत है...
जिसने ढँक रखा है
बस्तर के हिस्से का
सारा उजला सबेरा ?