भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चंद घंटे शोर-ए-ओ-ग़ुल की ज़िंदगी चारों तरफ़ / याक़ूब आमिर

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:40, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=याक़ूब आमिर }} {{KKCatGhazal}} <poem> चंद घंटे शो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चंद घंटे शोर-ए-ओ-ग़ुल की ज़िंदगी चारों तरफ़
और फिर तन्हाई की हम-साएगी चारों तरफ़

घर में सारी रात बे-आवाज़ हंगामा न पूछ
मैं अकेला नींद ग़ाएब बरहमी चारों तरफ़

देखने निकला हूँ अपना शहर जंगल की तरह
दूर तक फैला हुआ है आदमी चारों तरफ़

मेरे दरवाज़े पे अब तख़्ती है मेरे नाम की
अब न भटकेगी मिरी आवारगी चारों तरफ़

मेरे घर में ही रहा ता-उम्र मेरा वाक़िआ
अपनी अपनी वर्ना अर्ज़-ए-वाक़ई चारों तरफ़

चाँदनी रातों की बस्ती में हूँ मैं सहमा हुआ
ख़ौफ़ से लिपटी हुई है रौशनी चारों तरफ़

है कोई चेहरा शनासा ढूँढता हूँ भीड़ में
इतनी रौनक़ में भी इक बे-रौनक़ी चारों तरफ़

पहले मेरी बात हँस कर टाल भी देते थे वो
लेकिन अब तस्दीक़ मेरी बात की चारों तरफ़

बज़्म में यूँ तो सभी थे फिर भी ‘आमिर’ देर तक
तेरे जाने से ही इक ख़ामुशी चारों तरफ़