भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चन्द शेर / आसी ग़ाज़ीपुरी

Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 19 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: तुम नहीं कोई तो सब में नज़र आते क्यों हो? सब तुम ही तुम हो तो फिर मु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम नहीं कोई तो सब में नज़र आते क्यों हो?

सब तुम ही तुम हो तो फिर मुँह को छुपाते क्यों हो?


फ़िराके़-यार की ताक़त नहीं, विसाल मुहाल।

कि उसके होते हुए हम हों, यह कहाँ यारा?


तलब तमाम हो मतलूब की अगर हद हो।

लगा हुआ है यहाँ कूच हर मुक़ाम के बाद।


अनलहक़ और मुश्ते-ख़ाके-मन्सूर।

ज़रूर अपनी हक़ीक़त उसने जानी॥


इतना तो जानते हैं कि आशिक़ फ़ना हुआ।

और उससे आगे बढ़के ख़ुदा जाने क्या हुआ॥


यूँ मिलूँ तुमसे मैं कि मैं भी न हूँ।

दूसरा जब हुआ तो ख़िलवत क्या?


इश्क़ कहता है कि आलम से जुदा हो जाओ।

हुस्न कहता है जिधर जाओ नया आलम है?