भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चांद-तारे / कुमार मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / कुमार मुकुल
 
|संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / कुमार मुकुल
 
}}
 
}}
 
+
{{KKAnthologyChand}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
काँसे के हँसिए सा  
 
काँसे के हँसिए सा  
  

23:28, 1 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

काँसे के हँसिए सा

पहली का चांद जब

पश्चिमी फलक पर

भागता दिखता है

तब आकाश का जलता तारा

चलता है राह दिखलाता

दूज को दोनों में पटती है और भी

भाई-बहन से वे साथ चहकते हैं

पर तीज-चौठ को बढ़ती जाती है

चांद की उधार की रौशनी

और तारा

तेज़ी से दूर भागता

सिमटता जाता है ख़ुद में

आकाश में और भी तारे हैं

जो जलते नहीं टिमटिमाते हैं

पर वे चांद को ज़रा नहीं लगाते हैं

निर्लज्ज चांद

जब दिन में

सूरज को दिया दिखलाता है

तारों को यह सब ज़रा नहीं भाता है।