भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चांद एक दिन / रामधारी सिंह "दिनकर"" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामधारी सिंह "दिनकर" }} Category:बाल-कविताएँ हठ कर बैठा चांद...)
 
 
(4 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 4 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=रामधारी सिंह "दिनकर"
 
|रचनाकार=रामधारी सिंह "दिनकर"
}}
+
}}{{KKAnthologyChand}}
[[Category:बाल-कविताएँ]]
+
{{KKCatBaalKavita}}
 +
<poem>
 +
हठ कर बैठा चान्द एक दिन, माता से यह बोला,
 +
सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला ।
 +
सन-सन चलती हवा रात भर जाड़े से मरता हूँ,
 +
ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ ।
  
हठ कर बैठा चांद एक दिन, माता से यह बोला<br>
+
आसमान का सफ़र और यह मौसम है जाड़े का,
सिलवा दो मा मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला<br>
+
न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही कोई भाड़े का
सन सन चलती हवा रात भर जाड़े से मरता हूँ<br>
+
बच्चे की सुन बात, कहा माता ने 'अरे सलोने`,
ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ<br>
+
कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने
आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का<br>
+
 
न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही को भाड़े का<br>
+
जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ,
बच्चे की सुन बात, कहा माता ने 'अरे सलोने`<br>
+
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ
कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने<br>
+
कभी एक अँगुल भर चौड़ा, कभी एक फ़ुट मोटा,
जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ<br>
+
बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ<br>
+
 
कभी एक अंगुल भर चौड़ा, कभी एक फुट मोटा<br>
+
घटता-बढ़ता रोज़, किसी दिन ऐसा भी करता है
बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा<br>
+
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है
घटता-बढ़ता रोज, किसी दिन ऐसा भी करता है<br>
+
अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज़ लिवाएँ
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है<br>
+
सी दे एक झिंगोला जो हर रोज़ बदन में आए !
अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज लिवायें<br>
+
 
सी दे एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आये!
+
'''(अब चान्द का जवाब सुनिए।)'''
 +
 
 +
हंसकर बोला चान्द, अरे माता, तू इतनी भोली ।
 +
दुनिया वालों के समान क्या तेरी मति भी डोली ?
 +
घटता-बढ़ता कभी नहीं मैं वैसा ही रहता हूँ ।
 +
केवल भ्रमवश दुनिया को घटता-बढ़ता लगता हूंँ ।
 +
 
 +
आधा हिस्सा सदा उजाला, आधा रहता काला ।
 +
इस रहस्य को समझ न पाता भ्रमवश दुनिया वाला ।
 +
अपना उजला भाग धरा को क्रमशः दिखलाता हूँ ।
 +
एक्कम दूज तीज से बढ़ता पूनम तक जाता हूँ ।
 +
 
 +
फिर पूनम के बाद प्रकाशित हिस्सा घटता जाता ।
 +
पन्द्रहवाँ दिन आते-आते पूर्ण लुप्त हो जाता ।
 +
दिखलाई मैं भले पड़ूँ ना यात्रा हरदम जारी ।
 +
पूनम हो या रात अमावस चलना ही लाचारी ।
 +
 
 +
चलता रहता आसमान में नहीं दूसरा घर है ।
 +
फ़िक्र नहीं जादू-टोने की सर्दी का, बस, डर है ।
 +
दे दे पूनम की ही साइज का कुर्ता सिलवा कर ।
 +
आएगा हर रोज़ बदन में इसकी मत चिन्ता कर।
 +
 
 +
अब तो सर्दी से भी ज़्यादा एक समस्या भारी ।
 +
जिसने मेरी इतने दिन की इज़्ज़त सभी उतारी ।
 +
कभी अपोलो मुझको रौंदा लूना कभी सताता ।
 +
मेरी कँचन-सी काया को मिट्टी का बतलाता ।
 +
 
 +
मेरी कोमल काया को कहते राकेट वाले
 +
कुछ ऊबड़-खाबड़ ज़मीन है, कुछ पहाड़, कुछ नाले ।
 +
चन्द्रमुखी सुन कौन करेगी गौरव निज सुषमा पर ?
 +
खुश होगी कैसे नारी ऐसी भद्दी उपमा पर ।
 +
 
 +
कौन पसन्द करेगा ऐसे गड्ढों और नालों को ?
 +
किसकी नज़र लगेगी अब चन्दा से मुख वालों को ?
 +
चन्द्रयान भेजा अमरीका ने भेद और कुछ हरने ।
 +
रही सही जो पोल बची थी उसे उजागर करने ।
 +
 
 +
एक सुहाना भ्रम दुनिया का क्या अब मिट जाएगा ?
 +
नन्हा-मुन्ना क्या चन्दा की लोरी सुन पाएगा ?
 +
अब तो तू ही बतला दे माँ कैसे लाज बचाऊँ ?
 +
ओढ़ अन्धेरे की चादर क्या सागर में छिप जाऊँ ?
 +
</poem>

14:56, 16 सितम्बर 2019 के समय का अवतरण

हठ कर बैठा चान्द एक दिन, माता से यह बोला,
सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला ।
सन-सन चलती हवा रात भर जाड़े से मरता हूँ,
ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ ।

आसमान का सफ़र और यह मौसम है जाड़े का,
न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही कोई भाड़े का ।
बच्चे की सुन बात, कहा माता ने 'अरे सलोने`,
कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने ।

जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ,
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ ।
कभी एक अँगुल भर चौड़ा, कभी एक फ़ुट मोटा,
बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा ।

घटता-बढ़ता रोज़, किसी दिन ऐसा भी करता है
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है
अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज़ लिवाएँ
सी दे एक झिंगोला जो हर रोज़ बदन में आए !

(अब चान्द का जवाब सुनिए।)

हंसकर बोला चान्द, अरे माता, तू इतनी भोली ।
दुनिया वालों के समान क्या तेरी मति भी डोली ?
घटता-बढ़ता कभी नहीं मैं वैसा ही रहता हूँ ।
केवल भ्रमवश दुनिया को घटता-बढ़ता लगता हूंँ ।

आधा हिस्सा सदा उजाला, आधा रहता काला ।
इस रहस्य को समझ न पाता भ्रमवश दुनिया वाला ।
अपना उजला भाग धरा को क्रमशः दिखलाता हूँ ।
एक्कम दूज तीज से बढ़ता पूनम तक जाता हूँ ।

फिर पूनम के बाद प्रकाशित हिस्सा घटता जाता ।
पन्द्रहवाँ दिन आते-आते पूर्ण लुप्त हो जाता ।
दिखलाई मैं भले पड़ूँ ना यात्रा हरदम जारी ।
पूनम हो या रात अमावस चलना ही लाचारी ।

चलता रहता आसमान में नहीं दूसरा घर है ।
फ़िक्र नहीं जादू-टोने की सर्दी का, बस, डर है ।
दे दे पूनम की ही साइज का कुर्ता सिलवा कर ।
आएगा हर रोज़ बदन में इसकी मत चिन्ता कर।

अब तो सर्दी से भी ज़्यादा एक समस्या भारी ।
जिसने मेरी इतने दिन की इज़्ज़त सभी उतारी ।
कभी अपोलो मुझको रौंदा लूना कभी सताता ।
मेरी कँचन-सी काया को मिट्टी का बतलाता ।

मेरी कोमल काया को कहते राकेट वाले
कुछ ऊबड़-खाबड़ ज़मीन है, कुछ पहाड़, कुछ नाले ।
चन्द्रमुखी सुन कौन करेगी गौरव निज सुषमा पर ?
खुश होगी कैसे नारी ऐसी भद्दी उपमा पर ।

कौन पसन्द करेगा ऐसे गड्ढों और नालों को ?
किसकी नज़र लगेगी अब चन्दा से मुख वालों को ?
चन्द्रयान भेजा अमरीका ने भेद और कुछ हरने ।
रही सही जो पोल बची थी उसे उजागर करने ।

एक सुहाना भ्रम दुनिया का क्या अब मिट जाएगा ?
नन्हा-मुन्ना क्या चन्दा की लोरी सुन पाएगा ?
अब तो तू ही बतला दे माँ कैसे लाज बचाऊँ ?
ओढ़ अन्धेरे की चादर क्या सागर में छिप जाऊँ ?